मुस्लिम धर्म गुरुओं और नेताओं ने की नुपुर शर्मा को गिरफ्तार करने की मांग

 06 Jun 2022  356

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
भारतीय जनता पार्टी से निलंबित नेता नुपुर शर्मा द्वारा पैगम्बर मोहम्मद के बारे में की गई विवादित टिप्पणी को लेकर देश में नहीं बल्कि सऊदी अरब समेत कई अन्य देशों में भी सवाल उठाए जा रहे हैं। मुस्लिम धर्म गुरुओं और कई नेताओं ने नुपुर को गिरफ्तार करने की मांग की है। इस मुद्दे को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी द्वारा खूब निशाने साधे जा रहे है। एक मीडिया टीवी चैनल को दिए गए साक्षात्कार में वे मोदी सरकार पर भी जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि गल्फ देश अगर कोई एक्शन नहीं लेता तो मोदी सरकार अभी भी नुपुर के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती। भाजपा सरकार ने नुपुर के खिलाफ इतनी देर से कार्रवाई क्यों की? ओवैसी ने कहा कि खाड़ी देशों में यह मामला काफी बड़ा हो गया था इसलिए मजबूरी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय प्रवक्ता के खिलाफ कार्रवाई की। ओवैसी ने कहा कि अरब देशों के कहने पर ही क्यों कार्रवाई। यह कार्रवाई तो 10 दिन पहले होनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि आप विदेशी देशों के नेताओं को खुश करना चाहते हैं। आप उनकी तकलीफ को समझते हैं, आप हमारी तकलीफ नहीं समझते हैं। ओवैसी ने विपक्षी दलों पर भी खामोश रहने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इस मामले में तथाकथित सेक्युलर पार्टियों के मुंह में दही जम गई थी। सिर्फ हम ही बोल रहे थे। तथाकथित सेक्युलर पार्टी कल रात अचानक हरकत में आ गईं। बता दें कि नुपुर शर्मा का विरोध अब और ज़ोर पकड़ता जा रहा है।