दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन की रिमांड पांच दिन और बढ़ी
09 Jun 2022
681
संवाददाता/in24 न्यूज़।
दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। मनी लॉड्रिंग मामले में जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। इस दौरान ईडी की मांग पर कोर्ट ने पांच दिनों के लिए सत्येंद्र जैन की रिमांड को बढ़ा दिया है। जैन को सोमवार तक हिरासत में रहना होगा। ईडी ने मंत्री सत्येंद्र जैन की 5 दिन की और रिमांड की मांग की थी। गौरतलब है कि मंत्री सत्येंद्र जैनको 30 मई को मनी लॉड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था और फिलहाल नौ जून तक वह ईडी की हिरासत में थे। अब सत्येंद्र जैन की हिरासत 5 दिन तक और बढ़ा दी गई है। मनी लॉड्रिंग के मामले में ईडी ने जैन को गिरफ्तार किये जाने के बाद केजरीवाल ने उन्हें क्लीन चिट दी थी। ईडी ने बीते मंगलवार को कि जैन और उनके कथित सहयोगियों के विरूद्ध मनी लॉड्रिंग एक्ट के तहत उनके परिसरों पर छापेमारी के बाद 2.85 करोड़ रूपये की अव्याख्यायित (बिना लेखा-जोखी वाला) नकदी और सोने के 133 सिक्के जब्त किये थे। केजरीवाल ने एक ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर प्रहार करते हुए आरोप लगाया था कि वह आप खासकर दिल्ली एवं पंजाब में उसकी सरकारों के पीछे पड़ गये हैं। बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने 2017 में आरोप लगाया था कि उन्होंने जैन को केजरीवाल को दो करोड़ रूपये देते हुए देखा था। उसके बाद मिश्रा को आम आदमी पार्टी से निकाल दिया गया था। बता दें कि केजरीवाल लगातार अपने मंत्रियों का बचाव करते नज़र आते रहे हैं।