नवाब मलिक और देशमुख को राज्य सभा के लिए वोटिंग की अनुमति नहीं
10 Jun 2022
776
संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज हो रहे राज्य सभा के चुनाव में नवाब मलिक को वोट डालने की अनुमति नहीं मिली. नवाब मालिक फिलहाल जेल में बंद हैं. उन्होंने अर्जी लगाई थी कि राज्यसभा चुनाव में उनको वोट डालने दिया जाए. लेकिन हाईकोर्ट में जस्टिस नाइक ने राहत देने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि मलिक इस तरह जाकर वोट नहीं कर सकते. चार राज्यों की 16 राज्यसभा सीटों पर आज चुनाव हो रहा है. इसमें हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र और कर्नाटक शामिल है. वोटिंग की शुरुआत के साथ ही हलचल तेज है. बता दें कि जेल में बंद अनिल देशमुख को भी वोटिंग की अनुमति नहीं मिली.