सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत

 13 Jun 2022  455

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आम आदमी पार्टी के मंर्ती सत्येंद्र जैन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यु कोर्ट ने आप नेता और मंत्री सत्येंद्र जैन को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सत्येंद्र जैन पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। बता दें कि इसी मामले में ईडी ने उनको 30 मई को गिरफ्तार किया था। ED के वकील ने कोर्ट से सत्येंद्र जैन की जमानत अर्जी पर जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा और कोर्ट से आग्रह किया कि मामले पर सुनवाई कल की जाए। सत्येंद्र जैन के वकील ने कोर्ट से कहा कि सुनवाई के वक़्त केस की मेरिट पर, दस्तावेजों पर लंबी बहस की ज़रूरत नहीं। सत्येंद्र जैन का स्वास्थ्य ठीक नहीं है, इसलिए ज़मानत पर जल्द सुनवाई हो। कोर्ट ने ED के आग्रह को स्वीकार करते हुए सत्येंद्र जैन को फिलहाल न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है। स्पेशल कोर्ट मंगलवार सुबह 11 बजे ज़मानत याचिका पर सुनवाई करेगी। आपको बता दें कि ED ने 30 मई को हवाला मामले में दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया था, 1 जून से ही सत्येंद्र जैन ED की हिरासत में थे। इससे पहले सत्येंद्र जैन की शुक्रवार को सोशल मीडिया पर परेशान और थकान भरी तस्वीर वायरल हुईं थी जिसके बाद आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं और समर्थकों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। आप नेताओं और समर्थकों ने प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में जैन की स्थिति को यातना और उत्पीड़न वाला करार दिया और इसके लिये भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार आलोचना की थी।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर एक पत्रकार द्वारा साझा की गई तस्वीर को रीट्वीट किया और लिखा दिल्ली को मोहल्ला क्लीनिक देने वाले सत्येंद्र जैन की कल की तस्वीर। हालांकि, आप के राष्ट्रीय संयोजक ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की। ईडी की हिरासत में रखे गये जैन को कथित तौर पर बृहस्पतिवार को राउज एवेन्यू कोर्ट से बाहर निकलते समय बेचैनी की शिकायत के बाद नजदीकी अस्पताल ले जाया गया था। बता दें कि आम आदमी पार्टी ने सत्येंद्र जैन के खिलाफ हो रही कार्रवाई का लगातार विरोध किया है।