राहुल से ईडी की पूछताछ से कांग्रेसियों में भारी नाराज़गी

 15 Jun 2022  626

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कांग्रेस के नेता राहुल गांधी से  ईडी द्वारा  नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ से कांग्रेसियों की नाराज़गी बढ़ती जा रही है। कांग्रेस मुख्यालय के मुख्य गेट पर कांग्रेस के नेता धरने पर बैठ गए हैं। कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता दिल्ली पुलिस की कार्रवाई से नाराज हैं। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने कांग्रेस दफ्तर के अंदर घुसे कार्यकतार्ओं को हिरासत में लेने का प्रयास किया। इसके बाद कार्यकतार्ओं में नाराजगी दिखाई पड़ी। कांग्रेस कार्यकतार्ओं ने दिल्ली की सड़कों पर टायर जलाकर अपना विरोध दर्ज किया। वहीं कांग्रेस महिला नेताओं को भी दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और दिल्ली पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच कांग्रेस मुख्यालय के बाहर झड़प भी हुई है। राहुल गांधी सुबह करीब 11 बजे राहुल ईडी दफ्तर पहुंचे, ईडी पिछले दो दिनों से राहुल से पूछताछ कर रही है और आज तीसरे दिन भी पूछताछ जारी है। राहुल की ईडी में पेशी को लेकर दिल्ली पुलिस ने एहतियातन अकबर रोड को बंद कर रखा है ताकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रदर्शन करने से रोका जा सके।बता दें कि राहुल गांधी के अलावा सोनिया गांधी को भी ईडी ने समन भेजकर पूछताछ के लिए इसी महीने बुलाया है। ईडी ने यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ आयकर विभाग की जांच रिपोर्ट को ट्रायल कोर्ट द्वारा संज्ञान में लिए जाने के बाद इन नेताओं के खिलाफ मनी लांड्रिंग केस दर्ज किया था। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है।