राहुल के समर्थन में कांग्रेस का जयपुर में विरोध प्रदर्शन

 16 Jun 2022  533

संवाददाता/in24 न्यूज़.
ईडी द्वारा राहुल गांधी से पूछताछ के खिलाफ राजस्थान में कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के विरोध में राजभवन का घेराव के तहत आज यहां प्रदर्शन किया और केन्द्र की मोदी सरकार को कोसा। डोटासरा के नेतृत्व में सिविल लाइंस फाटक पर धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें डोटासरा के अलावा नगरीय एवं स्वायत शासन मंत्री शांति धारीवाल, चिकित्सा मंत्री परसादी मीणा, खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग सहित कई मंत्री और विधायक और पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। प्रदर्शन के दौरान डोटासरा सहित कई नेता अवरोधक पर चढ़ गए और केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इससे पहले डोटासरा ने प्रदर्शन को संबोधित करते कहा कि केंद्र में झूठे वादे करने वालों की सरकार काम कर रही है। आठ साल पहले जो वादे किए थे, जब पांच साल बाद समय आया हिसाब देने का तो सेना के शौर्य के पीछे राजनीतिक चाल चली और उसमें कामयाब हो गए। इससे इनमें अहंकार आ गया और जनता के जो मुद्दे थे, महंगाई, बेरोजगारों को रोजगार देने, बच्चों को अच्छी शिक्षा, शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने, महिलाओं को आगे बढ़ाने, सेना का स्वाभिमान ऊंचा करने, कर्मचारियों के हितों का ध्यान रखने, किसान की आमदनी दुगनी करने, काला धन वापस लाने एवं भ्रष्टाचार मिटाने के मुद्दों के बारे में जब जनता यह पूछने लगी कि कांग्रेस से तो 70 साल का हिसाब मांग रहे थे, पांच साल का हिसाब कहां दिया। हमारी हमारी समस्या का क्या हुआ! उन्होंने कहा कि इसके बाद अब साजिश रचने शुरु कर दी गई। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार प्रथम के समय भूमि अधिग्रहण कानून लाकर किसानों पर डाका डालने का प्रयास किया, उस समय यही राहुला गांधी थे जो किसान के साथ कंधा से कंधा मिलाकर साथ खड़े रहे और केन्द्र सरकार को अपना फैसला वापस लेना पड़ा। जब ये लोग दुबारा सत्ता आये और तीन काले कानून लाकर फिर किसान के साथ सौतेला व्यवहार किया। किसानों ने आंदोलन किया और पन्द्रह महीने लगे लेकिन किसानों ने हार नहीं मानी। डोटासरा ने कहा कि राहुल गांधी पर पर झूठा मामला बनाया गया है। देश बेरोजगार एवं अन्य मुद्दों पर से लोगों का ध्यान हटाने के लिए साजिश रची गई है। देश में युवाओं ने मोदी सरकार को यह समझकर वोट दिए थे कि कांग्रेस ने बहुत बार देख लिया, अब मोदी को देखेंगे, लेकिन दो करोड़ नौकरियां नहीं दे पाये, आज नौकरिया तो दूर, विपक्ष इन मुद्दों पर मांग करने लगे तो इस तरह की साजिश करने लगे हैं। धारीवाल ने कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ ईडी के मामले में दम नहीं है। केवल परेशान करने और देश के असली मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए राहुल गांधी को टारगेट किया जा रहा है। कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता राहुल गांधी के साथ हैं। कांग्रेस इनसे डरने वाली नहीं है। आज पूरे देश के कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता एकजुट होकर केंद्र का विरोध कर रहे हैं। इस अवसर पर मीणा एवं खाचरियावास ने भी प्रदर्शन को संबोधित किया। बता दें कि राहुल के समर्थकों ने दिल्ली में भी गिरफ्तारी दी है।