राहुल के जन्मदिन पर अग्निपथ योजना के खिलाफ सत्याग्रह
19 Jun 2022
347
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कांग्रेस ने भी अग्निपथ योजना को लेकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है. कांग्रेस ने अग्निपथ योजना के खिलाफ सत्याग्रह का ऐलान किया है. कांग्रेस के कार्यकर्ता आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जंतर-मंतर पर सत्याग्रह करेंगे. सुबह से शुरू हुए सत्याग्रह में कांग्रेस के सांसद, कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्यों के साथ ही पार्टी के पदाधिकारी भी शामिल हो रहे हैं. कांग्रेस की ओर से जंतर-मंतर पर इस सत्याग्रह का आयोजन तब किया गया है, जब पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अपना जन्मदिन मना रहे हैं. बता दें कि सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ स्कीम के खिलाफ देश के कई राज्यों में युवा सड़कों पर हैं. आक्रोशित युवा अग्निपथ स्कीम वापस लेने की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं जिसने हिंसक रूप ले लिया है. यूपी, बिहार के साथ ही तेलंगाना में भी प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन को आग लगा दी जबकि कई बसें भी अग्निपथ की आग में राख हो चुकी हैं. जगह-जगह पथराव की घटनाएं भी हो रही हैं. अग्निपथ स्कीम के तहत सरकार की योजना युवाओं को चार साल के लिए भर्ती करने की है. अग्निपथ स्कीम के तहत भर्ती के बाद पहले साल में 30 और चौथे साल में 40 हजार रुपये मासिक वेतनमान होगा. इसमें से पीएफ और अन्य मदों में कटौती की जाने वाली धनराशि भी शामिल है. चार साल बाद 75 फीसदी युवाओं को सेवा से मुक्त कर दिया जाएगा और 25 फीसदी को स्थायी कमीशन दिए जाने की योजना सरकार की है. इसी को लेकर युवा प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं विपक्षी दल राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर इस स्कीम पर सवाल उठा रहे हैं. बता दें कि सरकार लगातार इस योजना का महत्व युवाओं को है, बावजूद विपक्ष इस योजना के खिलाफ लगातार प्रदर्शन करने में लगा है.