संकट में उद्धव ठाकरे सरकार
21 Jun 2022
438
संवाददाता/in24 न्यूज़.
महाराष्ट्र विकास आघाड़ी यानी उद्धव ठाकरे की सरकार संकट में है। सरकार में मंत्री और शिवसेना के कद्दावर नेता एकनाथ शिंदे के बागी तेवर मंहगे साबित हुए हैं। एकनाथ शिंदे को शिवसेना ने विधायक दल नेता पद से हटा दिया है। बता दें कि शिंदे अपने समर्थक 25 विधायकों के साथ गुजरात के सूरत में डेरा जमाए हुए हैं। शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में इस वक्त राजनीतिक फेरबदल की कोई जरूरत नहीं है। उद्धव ठाकरे सरकार आगे भी चलती रहेगी। शिंदे का मामला शिवसेना का अंदरूनी मामला है। शिंदे को सीएम बनना है, उनकी नई जिम्मेदारी का फैसला सीएम उद्धव ठाकरे करेंगे। पवार ने कहा कि कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना तीनों ही साथ हैं। आज हम लोग मिलकर इस पर चर्चा करेंगे और शाम तक आपको जानकारी देंगे। महाराष्ट्र सरकार का एक और मंत्री संपर्क से बाहर बताया जा रहा है। इनका नाम दादा भुसे है. मालेगांव के विधायक भूसे ठाकरे सरकार में कृषि मंत्री हैं। माना जा रहा है कि वह भी बागी कैंप के साथ हैं. उनको शिंदे का करीबी बताया जाता है।