उद्धव ठाकरे के इस्तीफा देने की संभावना बढ़ी

 22 Jun 2022  405

संवाददाता/in24 न्यूज़. 

महाराष्ट्र सरकार खतरे में नज़र आ रही है. अब खबर है कि उद्धव ठाकरे आज सीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं. वहीं ठाकरे और राज्यपाल कोश्यारी को कोविड भी हो गया है. इससे पहले शिवसेना के बागी विधायक गुजरात से निकलकर सुबह ही गुवाहाटी पहुंच चुके हैं. बागी विधायकों का नेतृत्व कर रहे मंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि वह शिवसेना नहीं छोड़ने वाले हैं. महाराष्ट्र में घटनाक्रम अब तेजी से बदल रहे हैं. राज्यपाल कोश्यारी के बाद सीएम उद्धव ठाकरे को भी कोरोना हो गया है. अब वर्चुअल रूप से कैबिनेट मीटिंग हो रही है. इससे पहले कांग्रेस ने अपने विधायकों से मीटिंग की थी. गौरतलब है कि एकनाथ शिंदे ने साफ़ कहा है कि वे अपने बयान पर कायम हैं.