शिवसेना विधायकों के बाद अब सांसद भी टूट के कगार पर
23 Jun 2022
421
संवाददाता/in24 न्यूज़.
महाराष्ट्र में सीएम उद्धव ठाकरे की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। मंत्री एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद महाराष्ट्र में सियासी पूरी संकट तरह से गहरा गया है। सीएम उद्धव ठाकरे सीएम आवास छोड़कर मातोश्री जा चुके हैं। उन्होंने भावुक अपील करते हुए शिवसेना का अध्यक्ष पद भी छोड़ने को कहा जिसका एकनाथ शिंदे पर कोई असर नहीं हुआ। शिंदे ने ट्वीट कर कहा कि उनके लिए हिंदुत्व सर्वप्रथम है, वह किसी पद के लिए नहीं बल्कि शिवसेना (Shiv Sena) और शिवसैनिकों की रक्षा के लिए ये सब कर रहे हैं। शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद से महाराष्ट्र में सियासी हलचल काफी तेज हो गई है। शिवसेना अब बड़ी टूट की ओर जाती दिख रही है। विधायकों के बाद अब सांसद भी बगावत के मूड में आ गए हैं। शिवसेना विधायकों के बाद अब सांसद भी टूट के कगार पर हैं। जानकारी के मुताबिक शिवसेना के कई सांसद एकनाथ शिंदे के संपर्क में हैं और वो भी अपना नया गुट बना सकते हैं। फिलहाल लोकसभा में शिवसेना के 17 सांसद हैं। जानकारी के मुताबिक ठाणे से शिवसेना के लोकसभा सांसद राजन विचारे, कल्याण लोकसभा सांसद और एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे, वाशिम से सांसद भावना गवली, रामटेक के सांसद कृपाल तुमाने और पालघर के सांसद राजेंद्र गावित का एकनाथ शिंदे को समर्थन प्राप्त है। वहीं कई और सांसद भी एकनाथ शिंदे के समर्थन में आ सकते हैं। इस बीच खबरें आ रही हैं कि महाराष्ट्र में बीजेपी आज राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है। देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में बीजेपी राज्यपाल को विधायकों की लिस्ट दे सकती है। साथ ही पार्टी अपने विधायकों के साथ बैठक भी कर सकती है। बीजेपी अपने 106 विधायकों और दूसरे निर्दलीय विधायकों का समर्थन एकजुट रखने की तैयारी में है। बता दें कि महाराष्ट्र में शिवसेना के समर्थकों ने एकनाथ शिंदे पर भरोसा जताया है तो बीजेपी की तरफ से भी नई सरकार के लिए पोस्टर लगाये गए हैं।