एकनाथ शिंदे को चुना गया शिवसेना बागी गुट का नेता
24 Jun 2022
380
संवाददाता/in24 न्यूज़.
बगावत के बाद महाराष्ट्र में सियासी हड़कंप जारी है। गुवाहाटी में मौजूद शिवसेना के बागी विधायकों ने गुरुवार देर रात बैठक की। इस बैठक में एकनाथ शिंदे को शिवसेना बागी गुट का नेता चुना गया। वहीं भरत गोगावाले को मुख्य सचेतक चुना गया। इसके बाद डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल, विधायी सचिव और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को पत्र भेजा गया। इस पत्र में शिवसेना के 37 विधायकों के हस्ताक्षर हैं. बागी विधायकों की यह दूसरी बैठक है. इससे पहले हुई बैठक में जारी किए गए पत्र में 30 विधायकों के हस्ताक्षर थे। बागी विधायकों ने वीडियो और तस्वीरें जारी कीं। असंतुष्ट विधायकों द्वारा जारी किए गए वीडियो और तस्वीरों के मुताबिक शिंदे होटल में विधायकों के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। वहीं महाराष्ट्र में भी गुरुवार को दिनभर बैठकों और बयानबाजी का दौर जारी रहा। शिवसेना नेता संजय राउत भी इस सियासी संग्राम के बीच दिनभर बयानबाजी करते रहे। शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के अलावा बागी विधायकों का नेतृत्व कर रहे एकनाथ शिंदे के बयान भी आते रहे। सीएम उद्धव ठाकरे ने शिवसेना के विभाग प्रमुखों के साथ बैठक की और शुक्रवार को जिला प्रमुखों की बैठक बुलाई। वहीं महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के निवासी पर शिवसेना विधायकों की बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में मौजूद न रहने वाले 12 विधायकों की सदस्यता रद्द करने का फैसला किया गया है। बैठक के लिए व्हिप जारी किया गया था। पार्टी सांसद अरविंद सावंत ने बताया कि विधानसभा उपाध्यक्ष को पिटीशन सौंपी है, जिसमें 12 विधायकों के नाम हैं। वहीं इस मामले में शिंदे ने कहा कि 12 विधायकों पर कार्रवाई की बात कहकर हमें डरा नहीं सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम असली शिवसेना हैं, बाल ठाकरे की शिवसेना। हम कानून जानते हैं, इसलिए हमको धमकी मत दो। शिंदे ने दावा किया है कि 13 विधायकों छोड़कर उन्हें पूरे 42 विधायकों का समर्थन हासिल है। उन्होंने डिप्टी स्पीकर को पत्र लिखकर कहा कि वही शिवसेना विधायक दल के असली नेता हैं। शिंदे का एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें उन्होंने कहा कि एक राष्ट्रीय पार्टी उनकी हर संभव मदद के लिए तैयार है। बता दें कि बीजेपी भी अपने विधायकों को सुरक्षित करने में लगी हुई है।