शिवसैनिकों ने पुणे में की बागी विधायक के दफ्तर में तोड़फोड़

 25 Jun 2022  346

संवाददाता/in24 न्यूज़।
उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की कुर्सी खतरे में देख शिवसैनिकों ने बागी विधायकों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. शनिवार को भारी संख्या में सड़कों पर उतरे शिवसैनिकों ने बागी विधायक तानाजी सावंत के पुणे स्थित दफ्तर पर धावा बोल दिया. उसके बाद शिवसेना के नेता चंद्रकांत जाधव ने इस तोड़फोड़ को जायज बताते हुए कहा कि ये केवल एक्शन का रिएक्शन है. शिवसेना की भाषा में सभी विधायकों को जवाब दिया जायेगा और इसी वजह से ये रिएक्शन अब राज्य में हर जगह दिखेगा. इस दौरान नाराज शिवसैनिकों ने जमकर नारेबाजी भी की और वह उद्धव ठाकरे हम तुम्हारे साथ हैं का नारा देते नजर आए. बता दें कि तानाजी बागी विधायकों में से एक हैं. शिवसेना के पुणे शहर प्रमुख संजय मोरे ने कहा, हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तानाजी सावंत के कार्यालय में तोड़फोड़ की. हमारे प्रमुख उद्धव ठाकरे को परेशान करने वाले सभी बागी विधायकों को इस प्रकार की कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. उनके कार्यालय पर भी हमला होगा.उधर एकनाथ शिंदे गुट ने उद्धव सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा, हमारी सुरक्षा हटा ली गई है. जानकारी के मुताबिक, शिंदे गुट ने सीएम और गृह विभाग को चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में परिवार के लिए सुरक्षा की मांग की है.इसके साथ ही राज्य में जारी राजनीतिक संकट के बीच ठाणे जिला प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी है. इस दौरान 30 जून तक जिले में किसी भी तरह के राजनीतिक जुलूस, सभा या नारेबाजी पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया गया है. गौरतलब है कि आज शिवसेना कार्यकारिणी की बैठक करने जा रही है. इससे पहले शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि शिवसेना को कोई हाइजैक नहीं कर सकता. मौजूदा संकट को हम संकट नहीं मानते ये पार्टी विस्तार का एक बड़ा मौका है. उन्होंने कहा कि, हम साथ में बैठेंगे. पार्टी के भविष्य पर चर्चा करेंगे. पार्टी बहुत बड़ी है. इसे आसानी से हाईजैक नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि शिवसेना को पैसे से तोड़ा नहीं जा सकता है. इसे बनाने के लिए लोगों ने कुर्बानी दी है. एक बार बागी विधायक मुंबई वापस आ जाएंगे, वे फिर से हमारे पक्ष में लौट आएंगे. बता दें कि एकनाथ शिंदे ने साफ़ कह दिया है कि डरने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि हमारे साथ सुपर पावर है.