शिवसेना के पूर्व मंत्री के नियंत्रण वाली मिल की ईडी ने कुर्क की 78 करोड़ की संपत्ति
25 Jun 2022
505
संवाददाता/in24 न्यूज़।
महाराष्ट्र में सियासी हड़कंप के बीच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक में जालना जिले में पूर्व शिवसेना मंत्री अर्जुन खोटकर द्वारा नियंत्रित चीनी मिल जालना सहकारी साखर कारखाना लिमिटेड की 200 एकड़ से अधिक भूमि सहित 78.4 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की। MSCB) मनी लॉन्ड्रिंग मामला। चीनी मिल ने एमएससीबी से लिए गए ऋण के भुगतान में चूक की थी, जिसके बाद इसे वित्तीय संपत्तियों के प्रतिभूतिकरण और पुनर्निर्माण और प्रवर्तन के तहत उचित प्रक्रिया का पालन किए बिना मिल के एक पूर्व पदाधिकारी के रिश्तेदारों और सहयोगियों को आधे मूल्य पर बेच दिया गया था। सुरक्षा हित (सरफेसी) अधिनियम का।MSCB घोटाला उन ऋणों से संबंधित है जो कई सहकारी चीनी मिलों ने बैंक से लिए और बाद में चूक गए। MSCB ने अपना बकाया वसूलने के लिए ऐसी मिलों की नीलामी की। ईडी ने आरोप लगाया कि नीलामी प्रक्रिया पारदर्शी नहीं थी और इन मिलों को रिश्तेदारों, बैंक के करीबी सहयोगियों और मिलों के पदाधिकारियों को बेच दिया गया था। कई राज्य मंत्री और राजनेता जो मिलों में या बैंक के बोर्ड में पद संभाल रहे थे, वे मामले में ईडी के निशाने पर हैं। बता दें कि इन दिनों ईडी बेहद सक्रिय रूप से अपना काम कर रहा है.