सीएम योगी के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

 26 Jun 2022  502

संवाददाता/in24 न्यूज़.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 9CM Yogi Adityanath) के सामने से एक बड़ा खतरा टल गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर से पक्षी के टकराने की घटना रविवार को सामने आई है। इसके बाद वाराणसी के पुलिस लाइन में सीएम योगी के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैडिंग की गई है। दरअसल रविवार सुबह पुलिस लाइन से चॉपर से वह लखनऊ रवाना हो रहे थे। उड़ान के 5 मिनट बाद ही पायलट चॉपर वापस लैंड कराया गया। मुख्यमंत्री को कड़ी सुरक्षा के बीच वापस सर्किट हाउस ले जाया गया सर्किट हाउस से सड़क मार्ग से वह बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए निकले। वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर के यहां से उड़ान भरते ही कोई पक्षी उससे टकरा गया, जिससे हेलीकॉप्टर को उतारना पड़ा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अब राजकीय विमान से लखनऊ रवाना होंगे। योगी शनिवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे थे और शाम को उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर बैठक भी की। बताया जा रहा है कि लखनऊ से स्टेट प्लेन वाराणसी के लिए रवाना हो चुका है।