दानवे ने दिए महाराष्ट्र में सरकार बनाने के संकेत

 27 Jun 2022  478

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
शिवसेना में बड़ी टूट होने और 40 से ज्यादा विधायकों के गुवाहाटी में बैठे होने के चलते राज्य में सरकार के अस्थिर होने का खतरा है। भाजपा ने अब तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं और इस संकट में अपना हाथ होने की बात से इनकार किया है। हालांकि केंद्रीय राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे ने रविवार को साफ संकेत दे दिए कि भाजपा इस घटनाक्रम को लेकर ऐक्टिव है और सरकार भी बना सकती है। उनके बयान के बाद से कयास और तेज हो गए हैं। उन्होंने जालना में कृषि विभाग की एक इमारत के उद्घाटन के मौके पर कहा कि मैं केंद्र सरकार में मंत्री हूं। टोपे साहेब राज्य सरकार में मंत्री हैं। मैं ढाई साल से मंत्रालय संभाल रहा हूं। आप लोगों ने 14 सालों में जो कुछ भी किया है या जो भी बचा है, उसे जल्दी से कर लो। टाइम खत्म हो रहा है। यदि आप भविष्य में अवसर चाहते हैं तो हम उस पर विचार करेंगे। लेकिन जिले में बहुत से काम किए जाने की जरूरत है। टोपे साहेब मैं दो से तीन दिन विपक्ष में हूं और मैंने अपना विचार आपके सामने रखा दिया है। बता दें कि दानवे ने यह टिप्पणी ऐसे वक्त में की है, जब राज्य के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस लगातार चुप्पी बनाए हुए हैं। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि महाराष्ट्र पर छाए सियासी बादल जल्द ही छंट सकते हैं।