उद्धव ठाकरे ने इस्तीफा देने में बहुत देर कर दी : नवनीत राणा
30 Jun 2022
321
संवाददाता/in24 न्यूज़.
उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अमरावती की निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने उन पर तंज कसते हुए सत्ता का लालच रखने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे ने इस्तीफा तो दे दिया है, लेकिन इसमें बहुत देर कर दी। वह आखिरी तक पद के लालच में ही बने रहे। एक टीवी चैनल से बातचीत में नवनीत राणा ने कहा कि 'उन्होंने इस्तीफा देने में देरी कर दी। जिस दिन उनके परिवार के 40 सदस्य घर छोड़कर बाहर निकले थे, उसी दिन इस्तीफा दे देना था। आखिरी दिन तक पद के लिए जो लालच उन्होंने रखा, उसका जवाब उन्हें देना होगा। नवनीत राणा ने उद्धव ठाकरे पर विचारधारा से समझौता करने और पिता की मेहनत को बर्बाद करने का भी आरोप लगाया। नवनीत राणा ने कहा कि शिवसेना बालासाहेब ठाकरे ने बनाई थी, लेकिन उद्धव ठाकरे ने 56 साल की उनकी मेहनत पर ही पानी फेर दिया। अपने अहंकार के चलते उन्होंने पार्टी का यह हाल किया है। उद्धव ठाकरे के पास सिर्फ संजय राउत, अनिल परब और आदित्य ही बाकी रह गए हैं। ये लोग भी मजबूरी में हैं। इसकी वजह यही है कि उन्होंने जिस तरह से लोगों पर अत्याचार किए हैं, मुझे 14 दिनों तक जेल में काटने पड़े, लेकिन मेरा दोष ही क्या था? यही कि मैंने हनुमान चालीसा पढ़ने की बात कही थी! इससे पहले एकनाथ शिंदे की बगावत पर भी नवनीत राणा ने तंज कसा था। उन्होंने कहा था कि मैं तो प्रदेश के कल्याण के लिए हनुमान चालीसा का जाप कर रही हूं। यही नहीं दिल्ली में राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के नामांकन के दौरान वह पुष्पा स्टाइल में नजर आई थीं। तब उन्होंने भले ही कुछ नहीं कहा था, लेकिन उनकी इस अदा को उद्धव ठाकरे और शिवसेना पर आए संकट से जोड़कर देखा जा रहा था। बता दें कि नवनीत राणा ने जेल में जाने के बाद से लगातार उद्धव ठाकरे की आलोचना शुरू क्र दी थी।