एकनाथ शिंदे शिवसेना के सीएम नहीं हैं : उद्धव ठाकरे

 01 Jul 2022  388

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कल जो हुआ उसके बारे में मैंने अमित शाह से पहले भी कहा था कि शिवसेना का मुख्यमंत्री 2.5 साल (शिवसेना-भाजपा गठबंधन के दौरान) होना चाहिए. अगर उन्होंने पहले ऐसा किया होता, तो कोई महा विकास अघाड़ी नहीं होती. उन्होंने कहा कि जिस तरह से ये सरकार बनी है. एक तथाकथित शिवसेना कार्यकर्ता (एकनाथ शिंदे) को सीएम बनाया गया. उद्धव ठाकरे ने कहा ये सीएम शिवसेना के नहीं हैं. महाराष्ट्र में कई दिनों तक चले सियासी ड्रामे के बाद आखिरकार उद्धव ठाकरे ने बुधवार रात को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद गुरुवार को शिवसेना के बागी गुट के प्रमुख नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली. बीजेपी ने चौंकाने वाला फैसला करते हुए देवेंद्र फडणवीस को राज्य का डिप्टी सीएम बना दिया. बता दें कि एकमत शिंदे के शपथ समारोह में उद्धव ठाकरे शामिल नहीं न हुए थे।