ईडी के सामने पेश हुए संजय राउत

 01 Jul 2022  440
संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज शिवसेना के प्रवक्ता और सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के ऑफिस में पेश हुए. उनसे पूछताछ जारी है. इस दौरान उन्होंने कहा कि ED एक सर्वोच्च जांच एजेंसी है. मुझे समन भेजा है, उनको कुछ जानकारी चाहिए तो मेरा कर्तव्य बनता है कि मैं उनका सहयोग करूं. मैं बहुत निर्भय आदमी हूं क्योंकि मैंने जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया. बता दें  कि ईडी ने पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में राउत को पूछताछ के ल‍िए तलब किया है. ED ऑफिस जाने से पहले संजय राउत ने कहा कि  हां, मैं आज ईडी कार्यालय जा रहा हूं. सभी जानते हैं कि यह पूरी तरह से राजनीतिक है. केंद्रीय एजेंसी ने मुझे तलब किया और मैं एक नागरिक होने के साथ-साथ सांसद भी हूं. इसलिए मैं ईडी के पास जाऊंगा. राउत ने लिखा कि मुझे जारी किए गए समन का मैं सम्मान करता हूं और जांच एजेंसियों के साथ सहयोग करना मेरा कर्तव्य है. मैं शिवसेना कार्यकर्ताओं से ईडी कार्यालय में इकट्ठा नहीं होने की अपील करता हूं. चिंता ना करें. गौरतलब है कि ईडी द्वारा पहले समन भेजे जाने के बाद राउत ने उसकी जमकर आलोचना की थी, पर महाराष्ट्र में सरकार बदलते हु उनके सुर बदल गए। बता दें कि संजय राउत के ईडी जाने के बाद बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने ट्वीट किया कि हिसाब देना होगा।