मुझे भी गुवाहाटी जाने का ऑफर मिला था : संजय राउत
02 Jul 2022
402
संवाददाता/in24 न्यूज़.
शिवसेना सांसद संजय राउत से शुक्रवार को मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दस घंटे से ज्यादा पूछताछ की है. राउत मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी के समन पर पेश हुए थे. पूछताछ के बाद बाहर आए संजय राउत ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर भी प्रेशर है. लेकिन, मैं डरता नहीं हूं. राउत ने आगे कहा कि मुझे भी गुवाहाटी (बागी विधायकों का गुट) जाने का ऑफर मिला था, लेकिन मैं बालासाहेब ठाकरे का सैनिक हूं. इसलिए मैं वहां नहीं गया. जब सच्चाई आपके पक्ष में है, तो डर क्यों है? राउत ने कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक और सांसद के रूप में यह मेरा कर्तव्य है कि अगर कोई जांच एजेंसी (ईडी) मुझे समन जारी करती है तो पेश होना चाहिए. उनके अधिकारियों ने मेरे साथ अच्छा व्यवहार किया. मैंने उनसे कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो मैं फिर आ सकता हूं. संजय राउत ने कहा कि मुझे पता है कि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है. इसलिए दस घंटे तक पूछताछ में सहयोग दिया और लौट आए हैं. मैं गुवाहाटी भी जा सकता था, लेकिन मैं बालासाहेब का सैनिक हूं. जब सच्चाई आपके साथ है तो डर क्यों. मैंने अधिकारियों से कहा कि मैं अपना बैग लेकर आया हूं और तुम वही करो, जो तुम करना चाहते हो. उन्होंने आगे कहा कि एकनाथ शिंदे शिवसेना के सीएम नहीं हैं. उद्धव ठाकरे ने अब साफ कर दिया है. यह शिवसेना को कमजोर करने की भाजपा की रणनीति है. वे मुंबई में शिवसेना को कमजोर करना चाहते हैं. इसलिए शिंदे को सीएम बनाया गया है. कल शिवसेना सांसद की बैठक हुई थी और देखा गया कि इन लोगों की भावनाएं क्या हैं. असली सैनिक किसी प्रलोभन के आगे नहीं झुकेगा. मुझ पर भी प्रेशर है. आप खुद देख सकते हैं. मैं फूटने वाला बुलबुला नहीं हूं. यहां तक कि कांग्रेस भी कई बार बिखरी और हर दल ने कहा कि हमारे पास गांधी दर्शन है, इसलिए हम यहां भी देख रहे हैं. असली शिवसैनिक उद्धव ठाकरे के साथ है. उन्होंने कहा कि लोग समझ सकते हैं कि यह राजनीतिक दबाव और वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य के कारण है. यह सब चिंता का विषय है. कल बैठक में 18 में से 15 सांसद शामिल हुए. अगर किसी को कुछ लगता है तो उन्हें बात करनी होगी.बता दें कि महाराष्ट्र में गठित नई सरकार एक्शन मोड पर है.