एकनाथ शिंदे को उद्धव ने पत्र लिखकर शिवसेना से निकाला

 02 Jul 2022  414

संवाददाता/in24 न्यूज़.
शिवसेना के मुखिया उद्धव ठाकरे ने पार्टी के बागी नेता और महाराष्ट्र के नवनियुक्त मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। खबर के मुताबिक उद्धव ठाकरे ने खुद को शिवसेना का हिस्सा बताने वाले एकनाथ शिंदे को पार्टी से निकाल दिया है। इसके साथ ही उद्धव ने शिंदे को सभी पदों से हटा दिया है। उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे के नाम से एक लेटर जारी करते हुए लिखा कि हाल ही में यह देखा गया है कि आप पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए गए हैं। इसके साथ ही लेटर में कहा गया कि आपने शिवसेना की सदस्यता छोड़ दी है, इसलिए आपके खिलाफ ये कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि शिवसेना का पक्ष प्रमुख होने पर मैं अपने इस अधिकार का इस्तेमाल करते हुए एकनाथ शिंदे को पार्टी के सभी पदों से मुक्त करता हूं। गौरतलब है कि एकनाथ शिंदे ने शिवसेना के बागी विधायकों केो साथ लेकर उद्धव ठाकरे सरकार के खिलाफ ताल ठोक दी थी। इसी वजह से उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था, वहीं एकनाथ शिंदे ने बीजेपी का समर्थन लेकर मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। हालांकि सियासी संकट के बीच उद्धव ठाकरे ने बागियों को मनाने के कई प्रयास किए थे। उन्होंने एक भावुक संदेश जारी करते हुए कहा था कि बातचीत के जरिए समाधान निकाला जा सकता है। विधायकों को सिर्फ उनसे बात करने की जरूरत है। परिवार के मुखिया के नाते मुझे आप लोगों की चिंता है। आप लोग दिल से अभी भी शिवसेना के साथ हैं, लेकिन उद्धव की ये भावुक अपील भी काम नहीं आई। मसलन, एकनाथ शिंदे ने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना ली है। बता दें कि आनेवाले दिनों में यह साफ़ हो जाएगा कि शिंदे गुट को असली शिवसेना की मान्यता मिलेगी या उद्धव ठाकरे को!