हैदराबाद में बीजेपी का बड़ा मंथन शुरू
02 Jul 2022
396
संवाददाता/in24 न्यूज़.
भारतीय जनता पार्टी द्वारा हैदराबाद (Hyderabad) में बड़े मंथन का आयोजन शुरू होने जा रहा है। यहां 2-3 जुलाई को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की शुरुआत हुई। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जैसे सभी दिग्गज नेता शामिल होंगे। बैठक का एजेंडा दक्षिण भारत में भाजपा की पैठ और साल के अंत में दो राज्यों में आनेवले विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र रणनीति तय करना है। बैठक के दौरान एक फोटो एग्जिबिशन के माध्यम से पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और इससे पहले हुईं राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठकों को दिखाया जाएगा। यहां 18 साल बाद पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है। इसमें देशभर से करीब 350 सदस्य शामिल होंगे। बैठक के बाद 3 जुलाई को पीएम मोदी की जनसभा भी होगी। बता दें कि बीजेपी समय-समय पर चिंतन समरोह और बैठकों का दौर जारी रखती है।