एकनाथ शिंदे के फैसले पर अमित ठाकरे ने उठाया सवाल
03 Jul 2022
383
संवाददाता/in24 न्यूज़.
महाराष्ट्र में शिंदे सरकार बनते ही मुंबई मेट्रो के कार शेड के लिए आरे कॉलोनी का नाम सामने आया है. अब इस फैसले के विरोध में मनसे के मुखिया राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे सामने आए हैं. बता दें कि अमित ठाकरे ने एकनाथ शिंदे सरकार के पहले ही फैसले पर सवाल उठाया है. साथ ही अमित ठाकरे ने शिंदे सरकार से इस कदम पर पुनर्विचार करने की भी अपील की है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि नई सरकार का नया फैसला मेरे और असंख्य पर्यावरण कार्यकर्ताओं, पर्यावरण प्रेमियों के लिए चौंकाने वाला है. राज्य के युवाओं ने पहले इस कदम के खिलाफ कड़ा संघर्ष किया था. कुछ को जेल भी भेजा गया था. मनसे की छात्र शाखा के अध्यक्ष अमित ठाकरे ने आगे कहा कि विकास समय की जरूरत है लेकिन पर्यावरण की कीमत पर नहीं. उन्होंने कहा कि हमें निश्चित रूप से विकास की आवश्यकता है, लेकिन पर्यावरण की कीमत पर नहीं. अगर हमारा पर्यावरण पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा तो फिर राजनीति या शासन करने के लिए कोई नहीं बचेगा. राजनेताओं को इस पर ध्यान देना चाहिए. जूनियर ठाकरे ने कहा कि मैं नए मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से आरे मेट्रो कार शेड से संबंधित अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध करता हूं. बता दें कि तत्कालीन सीएम उद्धव ठाकरे ने आरे कॉलोनी के फैसले पर रोक लगा दी थी.