अब शिवसेना के पूर्व सांसद अडसुल ने दिया पार्टी से इस्तीफा

 08 Jul 2022  481

संवाददाता/in24 न्यूज़.
अब शिवसेना के पूर्व सांसद आनंदराव अडसुल ने पार्टी के नेता के रूप में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अडसुल ने पहले अमरावती लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया था, लेकिन 2019 में नवनीत राणा से हार गए थे। उनके बेटे अभिजीत अडसुल ने मीडिया को बताया कि उनके पिता ने शिवसेना नेता के पद से इस्तीफा दे दिया था। यह पूछे जाने पर कि क्या वह एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट में शामिल होंगे, अभिजीत ने कहा कि मेरे पिता शिव सैनिक बने रहेंगे। ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना को हाल ही में शिंदे द्वारा शुरू किए गए विद्रोह का सामना करना पड़ा। पार्टी के अधिकांश विधायकों ने शिंदे का पक्ष लिया, जिससे ठाकरे द्वारा संचालित महा विकास अघाड़ी (MVA) सरकार गिर गई। ठाकरे ने 29 जून को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और एक दिन बाद शिंदे ने राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। बता दें कि ठाणे और नवी मुंबई से भारी संख्या में शिवसेना के नगरसेवकों ने इस्तीफ़ा देकर शिंदे गुट की तरफ दिलचस्पी दिखाई है।