महाविकास अघाड़ी गठबंधन को 2024 विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ना चाहिए : शरद पवार

 11 Jul 2022  344

संवाददाता/in24 न्यूज़.
महाराष्ट्र में सरकार गंवाने के बाद रांकपा सुप्रीमो शरद पवार (Sharad Pawar) ने कहा है कि मेरी इच्छा है कि महाविकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन को 2024 विधानसभा चुनाव एक साथ मिलकर लड़ना चाहिए। दरअसल, अपने दो दिवसीय दौरे पर औरंगाबाद पहुंचे शरद पवार ने मीडिया से कई मुद्दों पर बात की है। उन्होंने रविवार को कहा कि महाविकास आघाड़ी में शामिल शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस को 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि इस पर निर्णय सहयोगी दलों के साथ विचार विमर्श करने के बाद ही लिया जाए तो ज्यादा सही रहेगा। शराब पवार ने शिवसेना के बागी विधायकों द्वारा बगावत के लिए दिए गए कारणों पर कहा कि नाराज विधायकों ने कोई सही कारण नहीं बताया था। कई बार वे हिंदुत्व की बात करते रहे लेकिन उनके फैसले के कारणों का कोई अर्थ नहीं है। उन्होंने दोबारा कहा कि असंतुष्ट विधायक कोई निश्चित कारण नहीं बता पाए। कभी वे हिंदुत्व के बारे में बात करते रहे तो कभी फंड के बारे में। बता दें कि कुछ समय पहले ही शरद पवार में शिंदे-फडणवीस सरकार के बारे में कहा था कि यह सरकार छह महीने में गिर जाएगी।