उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे पर साधा निशाना
13 Jul 2022
417
संवाददाता/in24 न्यूज़.
महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के बावजूद शिनसेना प्रमुख उद्धव (Uddhav Thackeray) ठाकरे के तेवर अभी भी तल्ख हैं. उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर फिर निशाना साधा है. उद्धव ने कहा है कि वो एकनाथ शिंदे के इरादों को कामयाब नहीं होने देंगे और उन्हें धूल चटा देंगे. दरअसल, उद्धव ठाकरे ने शिवसेना विधायक राजन साल्वी के लिए एक पत्र जारी किया था. इस पत्र में उन्होंने साल्वी को शिवसेना के प्रति वफादार रहने के लिए धन्यवाद दिया है. ठाकरे ने कहा कि मैं आप जैसे वफादार के समर्थन से वादा करता हूं कि मैं एकनाथ शिंदे और उनके समर्थन करने वालों के इरादों को धूल चटा दूंगा. शिवसेना प्रमुख ने छह जुलाई को विधायक राजन साल्वी को ये पत्र लिखा था. उन्होंने मुश्किल समय में वफादार रहने के लिए साल्वी की पीठ थपथपाई. उद्धव ने कहा कि आपने एकनाथ शिंदे के चलते खामियाजा उठाया है. उनकी बनाई नाजायज सरकार से भीख नहीं मांगी और न ही अयोग्यता की आशंका जताई. आप जैसे वफादार शिवसैनिकों के समर्थन से एकनाथ शिंदे और उनके समर्थकों की मंशा को विफल कर दिया जाएगा. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा है कि उनकी पार्टी NDA की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करेगी. बता दें कि एनडीए के सर्थन के मुद्दे पर कांग्रेस और एनसीपी ने उद्धव का विरोध किया है.