शिंदे-फडणवीस का ऐलान बुलेट ट्रेन की राह आसान, डीजल-पेट्रोल में बड़ी राहत

 14 Jul 2022  438

संवाददाता/in24 न्यूज़. 

महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे-फडणवीस की सरकार ने बड़ा ऐलान किया है कि मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन (bullet train) के लिए सभी मंजूरी दे दी गई है. साथ ही पेट्रोल की कीमत में पांच रुपए प्रति लीटर और डीजल में तीन रुपए प्रति लीटर की कटौती करने का फैसला लिया गया है। सीएम एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को मुंबई में अपनी सरकार के इस फैसले का ऐलान किया। सीएम बनने के तुरंत बाद ही एकनाथ शिंदे ने पेट्रोल और डीजल पर वैट में कटौती का ऐलान किया था, जिस पर अब अमल किया गया है। आज कैबिनेट की बैठक के बाद एकनाथ शिंदे ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ मीडिया से बातचीत में फैसले का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इस फैसले से महाराष्ट्र सरकार के खजाने पर 6,000 करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हमने यह फैसला इसलिए लिया है ताकि आम लोगों को राहत मिल सके। शिंदे ने यह भी कहा कि राज्य सरकार ऐसे फैसले लेगी जिससे भविष्य में लोगों को राहत मिले। एकनाथ शिंदे ने कहा कि आज की बैठक में सरकार ने जनहित में कुछ फैसले लिए हैं। हम समाज के सभी वर्गों के साथ न्याय करते रहेंगे। हमने कैबिनेट की पहली बैठक में इसकी शुरुआत कर दी है। उन्होंने कहा कि आज हमने पेट्रोल और डीजल पर टैक्स कम करने का फैसला किया है। जाहिर है जनता के हित में फैसला लेकर महाराष्ट्र सरकार ने आम आदमी को बड़ी राहत देने का काम किया है.