औरंगाबाद अब संभाजी नगर और उस्मानाबाद धाराशिव के नाम से जाना जाएगा : शिंदे
16 Jul 2022
410
संवाददाता/in24 न्यूज़।
महाराष्ट्र सरकार की आज हुई कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस मामले पर कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का फैसला गैरकानूनी था, जिस पर हमने बाद में कानूनी तरीके से मुहर लगा दी है। इसके चलते औरंगाबाद अब संभाजी नगर और उस्मानाबाद धाराशिव के नाम से जाना जाएगा। बता दें किमहा विकास आघाड़ी सरकार गिरने से पहले पिछले 29 जून को जल्दबाजी में उद्धव कैबिनेट की आखिरी बैठक में ये दोनों बड़े फैसले लिए गए थे। हालांकि उस दौरान एकनाथ शिंदे लगातार आरोप लगा रहे थे कि उद्धव ठाकरे हिंदुत्व और बालासाहेब के बताए रास्ते से पूरी तरह से भटक गए हैं। बता दें कि औरंगाबाद का नाम संभाजी नगर करने का विरोध समाजवादी पार्टी और एमआईएम द्वारा लगातार जारी है।