शिंदे फिर दे सकते हैं उद्धव को बड़ा झटका
19 Jul 2022
440
संवाददाता/in24 न्यूज़.
शिवसेना में किसी बड़े बगावत की सुगबुगाहट दिख रही है। लेकिन अबकी बार शिवसेना सांसदों को लेकर ऐसी अटकलें सामने आ रही रहैं। बता दें कि आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) दिल्ली पहुंचे हुए हैं। ऐसी भी खबर है कि आज वो शिवसेना के 12 सांसदों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोद से मिल सकते हैं। इसी संदर्भ में राज्य के शिंदे ने शिवसेना के 18 सांसदों में से 12 के साथ ऑनलाइन मीटिंग की है। एकनाथ शिंदे के इस कदम को देखते हुए अंदाजा ऐसा भी लगाया जा रहा है कि शिंदे उद्धव ठाकरे को एक और बड़ा झटका दे सकते हैं। एकनाथ शिंदे ने कहा कि जल्द ही शिवसेना के सांसद हमसे मिलेंगे। लेकिन हमारे पास सिर्फ 12 नहीं, बल्कि शिवसेना के 18 सांसद हैं। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली आने के मकसद पर कहा कि मैं OBC आरक्षण पर चर्चा करने के लिए दिल्ली आया हूं क्योंकि महाराष्ट्र सरकार OBC को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह राज्य के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है। हमने OBC आरक्षण मामले की तैयारी पर वकीलों के साथ चर्चा की है। वहीं उद्धव ठाकरे खेमे द्वारा SC में दाखिल याचिका पर महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने साफ़ कहा कि हमें अपनी न्यायपालिका पर अटूट विश्वास और भरोसा है। लोकतंत्र में बहुमत (विधानसभा में) का महत्व होता है। हमने सभी नियमों का पालन किया है। बहरहाल ये देखना दिलचस्प होगा कि एकनाथ शिंदे की दिल्ली यात्रा का असर उद्धव गुट पर कितना पड़ता है!