ममता के मंत्री पार्थ चटर्जी पर ईडी की बड़ी कार्रवाई अर्पिता मुखर्जी भी हिरासत में
23 Jul 2022
476
संवाददाता/in24 न्यूज़.
ईडी ने एक बड़ा कदम उठाते हुए पश्चिम बंगाल में शिक्षा घोटाले का खुलासा किया है. ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी के घर शुक्रवार से ED की टीम जांच कर रही थी. अब पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि सुबह के वक्त पार्थ चटर्जी ने स्वास्थ्य खराब होने का हवाला दिया है. इसके बाद दो डॉक्टरों की टीम भी मौके पर पहुंची थी. जानकारी के मुताबिक पार्थ चटर्जी को गिरफ्तारी के बाद मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा है. पार्थ को कोलकाता में CGO कॉम्प्लेक्स ले जाया जाएगा. शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी मानी जाने वालीं अर्पिता मुखर्जी के घर पर भी ED का छापा पड़ा था. उनके घर से 20 करोड़ के करीब कैश बरामद कर लिया गया था. कलकत्ता हाई कोर्ट के निर्देश पर पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग भर्ती घोटाले के आरोपी पार्थ के घर देर रात भी एक टीम पहुंची थी. ED को अर्पिता के खिलाफ कुछ पुख्ता सबूत मिले थे, जिसके बाद उनके घर पर भी रेड मारी. कई घंटों की रेड में नोटों का अंबार सामने आया था. वैसे अर्पिता के अलावा ED कई और ठिकानों पर रेड मारी. इस लिस्ट में माणिक भट्टाचार्य, आलोक कुमार सरकार, कल्याण मॉय गांगुली जैसे नाम भी शामिल हैं. इन सभी का बंगाल शिक्षा भर्ती घोटाले में कनेक्शन सामने आया था. लेकिन सबसे बड़ा एक्शन अर्पिता के खिलाफ हुआ है, जिनके घर पर 20 करोड़ कैश मिला है. ईडी की इस कार्रवाई से बड़ा घोटाला अब सामने आ गया है.