स्मिता ठाकरे ने की सीएम शिंदे से मुलाकात

 27 Jul 2022  519

संवाददाता/in24 न्यूज़.
मुंबई में ठाकरे परिवार की बहू स्मिता ठाकरे (Smita thackeray) ने महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की है. स्मिता ठाकरे की शिंदे से मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में खूब चर्चाएं होने लगी हैं. हालांकि इस बीच स्मिता ठाकरे ने कहा कि एकनाथ शिंदे पुराने शिवसैनिक हैं, इसलिए मुख्यमंत्री बनने पर उन्हें शुभेच्छा देने आई थी. इसके बाद स्मिता से पूछा गया कि आप ठाकरे घराने की सदस्य हैं और आज जो राजनीति चल रही है, उसमें आप एकनाथ शिंदे से मिलने आई हैं? इसके जवाब में स्मिता ठाकरे ने कहा कि मैं उन्हें बहुत पहले से जानती हूं. आज वो जिस कुर्सी पर बैठे हैं, उसका मैं आदर करती हूं. उनका काम भी मुझे पता है और शिवसेना में उन्होंने कितना काम किया है मैं जानती हूं. मैने परिवार नहीं देखा बस उन्हें शुभेच्छा देने आई हूं. इसके बाद जब स्मिता ठाकरे से पूछा गया कि शिवसेना में ठाकरे गुट और शिंदे गुट हो गया है ऐसे में वो किसके साथ हैं? तो स्मिता ठाकरे ने कहा कि वो अब राजनीति में नहीं हैं और समाजसेवा करती हैं. गौरतलब है कि स्मिता ठाकरे बाल ठाकरे के बेटे जयदेव ठाकरे की पहली पत्नी थीं और एक समय बालसाहेब ठाकरे की करीबी हुआ करतीं थी. अब वो अलग रहती हैं और सक्रिय राजनीति में नहीं हैं. स्मिता ठाकरे फिलहाल फिल्म प्रोडक्शन कंपनी चलाती हैं. बता दें कि अब स्मिता का संबंध मातोश्री से भी नहीं है.