लालू के करीबी राजदार को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

 27 Jul 2022  383

संवाददाता/in24 न्यूज़.
राजद अध्यक्ष और कई घोटालों के आरोपी लालू यादव (Lalu Yadav) के करीबी माने जाने वाले राजदार ओएसडी भोला यादव को आज सीबीआई (CBI) ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ये गिरफ्तारी रेलवे भर्ती घोटाले से जुड़े मामले में हुई। इतना ही नहीं सीबीआई ने बिहार के पटना और दरभंगा में चार अलग-अलग ठिकानों पर छापे भी मारे हैं। गौरतलब है कि भोला यादव 2004 से 2009 तक लालू यादव के ओएसडी रहे। लालू यादव उस वक्त केंद्रीय रेल मंत्री थे। उसी समय रेलवे में भर्ती घोटाला हुआ था। आरोप है कि भोला यादव ही घोटाले का कथित सरगना है। दरअसल, ये मामला भर्ती घोटाले से जुड़ा है। आरोप है कि लालू यादव के रेल मंत्री रहते जॉब लगवाने के बदले में जमीन और प्लॉट लिए गए थे। सीबीआई ने इसी मामले में जांच के बाद पिछले दिनों लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा यादव, हेमा यादव और कुछ ऐसे उम्मीदवारों पर केस दर्ज किया है, जिन्हें प्लॉट या प्रॉपर्टी के बदले जॉब दी गई। इससे पहले सीबीआई ने मई में इस मामले में लालू यादव से जुड़ीं 17 जगहों पर छापेमारी की थी। सीबीआई की यह कार्रवाई करीब 14 घंटे तक चली थी। ये छापे लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती के पटना, गोपालगंज और दिल्ली स्थित जगहों पर ये छापेमारी की गई थी। बता दें कि इनदिनों लालू यादव का स्वास्थ्य गंभीर बना हुआ है और वे अस्पताल में भर्ती हैं।