सोनिया ने स्मृति को कहा डोंट टॉक टू मी

 28 Jul 2022  489

संवाददाता/in24 न्यूज़.
एक पुरानी कहावत है कि जब दो महिलाएं साथ होती हैं तो खामोश नहीं रह सकतीं, कुछ ऐसा ही हाल सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और स्मृति ईरानी (Smrit Irani) के बीच देखने को मिला। संसद के मानसून सत्र के दाैरान हंगामे का दाैर जारी है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ कांग्रेस सांसद अधीर रंजन की अशोभनीय टिप्पणी के बाद संसद में भाजपा और कांग्रेस के बीच जबरदस्त टकराव हुआ। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जहां सोनिया गांधी से माफी की मांग की तो वहीं कांग्रेस सांसद भी जमकर हंगामा करने लगे। विवाद के दाैरान कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और स्मृति ईरानी के बीच तीखी नोकझोंक हुई। एक खबे के मुताबिक सोनिया गांधी ने स्मृति ईरानी को डोंट टॉक टू मी तक कह दिया। संसद की कार्यवाही स्थगित होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बीच नोकझोंक हो गई। सांसद रमा देवी ने जब अधीर रंजन के बयान के बारे में बात करने पहुंची तो सोनिया ने कहा कि अधीर रंजन ने माफी मांग ली है। उन्होंने सवाल किया कि इस मामले में मेरा नाम क्यों लिया गया? इस पर वहां मौजूद स्मृति ईरानी ने कहा कि मैडम मैं आपकी मदद कर सकती हूं, तो सोनिया ने पलट कर कहा कि डोंट टॉक टू मी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आरोप लगाया कि सोनिया ने भाजपा की महिला सांसदों को धमकाया है। ऐसे में यह समझना मुश्किल महीन है कि नोकझोंक में सदन की गरिमा से किस कदर खिलवाड़ जारी है!