आदित्य ठाकरे ने अजान के बीच भाषण रोका

 29 Jul 2022  472

संवाददाता/in24 न्यूज़.

महाराष्ट्र में मस्जिदों पर से लाउडस्पीकर हटाने को लेकर जमकर सियासत सामने आई थी, मगर आजकल महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) का अजान के दौरान कुछ मिनटों के लिए भाषण रोक देने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो के बाद मस्जिदों में लाउडस्पीकर को लेकर उठा विवाद फिर से चर्चा में आ गया है। यह घटना शुक्रवार को मुंबई के चांदीवली में हुई। आदित्य ठाकरे की चांदीवली की यात्रा उनकी 'निष्ठा यात्रा' का हिस्सा थी, जिसे उन्होंने एक सप्ताह पहले शुरू किया था। शिवसेना कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करने के लिए आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों की यात्रा की। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे के वायरल वीडियो में यह है कि अजान शुरू होने पर आदित्य ठाकरे मंच पर दी जा रही अपनी स्पीच को दो मिनट के रोक देते हैं। अजान पूरी होने के बाद वह अपना भाषण फिर शुरू कर देते हैं। आदित्य ठाकरे का अजान के दौरान अपना भाषण रोकने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कई लोग इसमें मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग आदित्य की हर धर्म के प्रति सम्मान को उचित ठहरा रहे हैं और प्रशंसा कर रहे हैं वहीं, कुछ लोग इस मामले को लाउडस्पीकर विवाद से जोड़ रहे हैं। बता दें कि संविधान ने हर धर्म के प्रति सम्मान करना सिखाया है और इसपर भी जब न तब सियासत शुरू हो ही जाती है।