संजय राउत के घर पहुंची ईडी की टीम

 31 Jul 2022  597

संवाददाता/in24 न्यूज़. 

शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) के मुंबई वाले घर में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम आज सुबह सात बजे पहुंची है। ईडी की टीम में करीब 4-5 अफसर हैं। उम्मीद की जा रही है कि संजय राउत के अलावा उनके परिवार से भी पूछताछ की जा सकती है। बता दें कि महाराष्ट्र के 1000 करोड़ से ज्यादा के पात्रा चॉल जमीन घोटाला मामले में ईडी की टीम संजय राउत से पहले से ही पूछताछ कर रही है। इसके पहले उन्हें 27 जुलाई को ईडी ने तलब किया था। लेकिन तब वह अधिकारियों के सामने पेश नहीं हुए थे। वहीं दूसरी ओर, इस मामले की अहम् गवाह स्वप्ना पाटकर को धमकी भी मिलने लगी थी। इसके बाद आज ईडी के अधिकारी उनके घर पहुंचे हैं। दरअसल इस मामले में गवाह स्वप्ना पाटकर को कई बार धमकी दी गई है कि वह अपना बयान वापस ले ले। वहीं अब इस मामले में राउत पर गिरफ्तारी की भी संभावना है। मुंबई के गोरेगांव इलाके में पात्रा चॉल से जुड़े मामले में ईडी ने संजय राउत से पूछताछ जारी रखी है। यह महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवेलपमेंट अथॉरिटी का भूखंड है। बता दें कि इस साल अप्रैल में ईडी ने पुनर्विकास घोटाले के सिलसिले में संजय राउत की पत्नी वर्षा के दादर में एक फ्लैट और अलीबाग के पास ही करीब 11.15 करोड़ रुपए की अचल संपत्तियां कुर्क की थीं। आरोप है कि रीयल एस्टेट कारोबारी प्रवीण राउत ने पात्रा चॉल में रह रहे लोगों से धोखा किया। वहां एक एक कंस्ट्रक्शन कंपनी को इस भूखंड पर 3000 फ्लैट बनाने का काम मिला था। इनमें से 672 फ्लैट पहले से यहां रहने वालों को देने कि बात थी। शेष MHADA और उक्त कंपनी को दिए जाने थे, लेकिन वर्ष 2011 में इस विशाल भूखंड के कुछ हिस्सों को दूसरे बिल्डरों को भी बेचा गया था। बता दें कि आज ही संजय राउत का ट्वीट सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि मेरा इस घोटाले से कोई लेना देना नहीं है, मैं मर जाऊंगा पर सरेंडर नहीं करूंगा.