4 अगस्त तक ईडी की कस्टडी में रहेंगे संजय राउत
01 Aug 2022
514
संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज शिवसेना सांसद संजय राउत को चार दिन के लिए ईडी की कस्टडी दी गई है. इस बीच उद्धव ठाकरे का बयान सामने आया है. उद्धव ने संजय राउत का समर्थन करते हुए कहा कि उन्हें राउत पर गर्व है. वहीं कोर्ट ने पात्रा चॉल घोटाला मामले में संजय राउत को 4 अगस्त तक ईडी (ED) की हिरासत में भेजा. संजय राउत की गिरफ्तारी को लेकर आदित्य ठाकरे ने कहा कि जो कुछ भी महाराष्ट्र में हो रहा है. यह लोकतंत्र के खिलाफ है. यह पॉलिटिकल सर्कस है. बता दें कि राउत के वकील ने कहा है कि वे दिल के मरीज हैं. बता दें कि कोर्ट के मुताबिक संजय राउत सुबह साढ़े आठ से साढ़े नौ बजे तक अपने वकील से मिल सकते हैं और उन्हें हर मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इसके अलावा रात साढ़े दस बजे के बाद उनसे पूछताछ नहीं की जाएगी.