नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी ने 12 अलग-अलग जगहों पर की छापेमारी

 02 Aug 2022  455

संवाददाता/in24 न्यूज़.
नेशनल हेराल्ड मामले में आज ईडी ने दफ्तर समेत 12 अलग-अलग जगहों पर आज छापेमारी करने का काम जारी रखा है। ये पूरा मामला मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच को लेकर है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी से लंबी पूछताछ के बाद ईडी ने यह नया एक्शन लिया है। प्रवर्तन निदेशालय की टीमें नेशनल हेराल्ड के दफ्तर समेत 12 अलग-अलग जगहों पर आज छापेमारी कर रही हैं। गौरतलब है कि 21 और 26 जुलाई को ही सोनिया गांधी से ईडी ने पूछताछ की थी। उससे पहले राहुल गांधी से भी लगातार कई दिनों तक ईडी की ओर से नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ की गई थी। अब एजेंसी की ओर से यह नया एक्शन लिया गया है। राजधानी दिल्ली में कई ठिकानों पर छापेमारी के अलावा कोलकाता और कई अन्य शहरों में भी छापेमारी की जा रही है। सूत्रों का कहना है कि पूछताछ के बाद ईडी को लगा कि इस केस में छापेमारी किए जाने की जरूरत है। इस बारे में ईडी का कहना है कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने इस पूरे मामले में दिवंगत नेता मोतीलाल वोरा का नाम लिया था। इसके अलावा कई ट्रांजेक्शन की बात सामने आई थी, जिनकी जानकारी जुटाने के लिए दस्तावेजों की जांच करने की जरूरत है। इसके अलावा नेशनल हेराल्ड के दफ्तरों का इस्तेमाल किसलिए होता है, उसकी जांच भी की जाएगी। बता दें कि हाल ही में ईडी ने जब सोनिया गांधी से पूछताछ की तो कांग्रेसियों ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया था।