बुलेट ट्रेन से संबंधित सभी औपचारिकताएं पूरी
02 Aug 2022
556
संवाददाता/in24 न्यूज़
देश की सबसे बड़ी परियोजना बुलेट ट्रेन से संबंधित सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गयी हैं. महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन होते ही शिंदे-फडणवीस की नई सरकार ने बुलेट ट्रेन परियोजना में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए सभी तरह की सरकारी अनुमति दे दी, जिसके बाद केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस नेक काम के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का शुक्रिया अदा किया. आपको बता दें कि मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन का पहला स्टेशन बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में बनाया जायेगा, जिसके लिए बहुत जल्द ही यहाँ काम शुरू होगा. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के मुताबिक, जैसे ही राज्य सरकार ने बुलेट ट्रेन परियोजना की औपचारिकताएं पूरी करने के लिए केंद्र सरकार को अनुमति दी, वैसे ही टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी. अब टेंडर का काम जैसे ही पूरा होगा, वैसे ही यहाँ भी काम शुरू हो जाएगा. आपको बता दें कि भारत की पहली बुलेट ट्रेन महाराष्ट्र और गुजरात राज्य को जोड़ने का काम करेगी,जिसका बड़ा आर्थिक प्रभाव मुंबई पर भी पड़ेगा. जहां-जहां बुलेट ट्रेन दौड़ेगी, वहाँ के आर्थिक विकास को गति मिलेगी. केंद्रीय रेल मंत्री के मुताबिक महाविकास आघाड़ी सरकार की वजह से मुंबई अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना को शुरू होने में समय लगा है.