तिरंगा यात्रा में बीजेपी सक्रिय तो विपक्ष निष्क्रिय
03 Aug 2022
528
संवाददाता/in24 न्यूज़.
तिरंगा को लेकर देश भर में एक अलग देश भक्ति की लहर चल रही है जिसमें बीजेपी की सक्रियता के सामने विपक्ष की निष्क्रियता की तस्वीर सामने आ रही है. भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर केंद्र सरकार 'हर घर तिरंगा' अभियान की जोर-शोर से तैयारी में लगी है. बता दें कि 'आजादी का अमृत महोत्सव' के अंतर्गत सभी राज्यों में 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच हर घर पर 'तिरंगा' फहराया जाएगा. इससे पहले आज यानी बुधवार को सभी सांसदों ने तिरंगा बाइक रैली निकाली. उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने लाल किले से विजय चौक तक 'हर घर तिरंगा' बाइक रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया. इस रैली में कई केंद्रीय मंत्रियों भी शामिल हुए. स्मृति ईरानी और केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी स्कूटी पर तिरंगा बाइक रैली में नजर आईं. बता दें कि सपा के सांसद ने तिरंगा लगाने की बात पर कहा कि क्या तिरंगा से देशभक्ति साबित होगी! जिसको लगाना है वह लगाए. वहीं बीजेपी नेता इस बात से हैरान हैं कि विपक्ष इस यात्रा में शामिल होने से क्यों अलग है!