सीएम शिंदे ने साधा उद्धव पर निशाना

 03 Aug 2022  546

संवाददाता/in24 न्यूज़.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और खेमे के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा है कि अगर वह और उनके समर्थक देशद्रोही होते तो उन्हें राज्य के लोगों का भारी समर्थन नहीं मिलता. पुणे जिले के सासवड में एक रैली को संबोधित करते हुए शिंदे ने कहा कि उनके और शिवसेना के अन्य विधायकों द्वारा बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना को बचाने के लिए उनका समर्थन किया गया था, जो लोगों के समर्थन से सही था। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, जिनकी गठबंधन सरकार शिंदे के विद्रोह के बाद जून में गिर गई थी, शिंदे और अन्य को गद्दार या देशद्रोही कहते हुए लताड़ लगाते रहे हैं। शिंदे ने कहा कि सत्ता में होने के बावजूद, शिवसेना को राज्य में स्थानीय निकाय चुनावों में चौथे स्थान पर भेजा गया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस, जिन्हें 2019 का विधानसभा चुनाव हारने के बाद सत्ता से बाहर होना था, उन्हें शिवसेना के साथ गठबंधन के कारण संजीवनी बूटी मिली। बीजेपी के समर्थन से 30 जून को मुख्यमंत्री बने शिंदे ने कहा कि अगर शिवसेना-भाजपा सरकार (2019 में) बनती तो एनसीपी और कांग्रेस नहीं बच पाते। उद्धव ठाकरे के खिलाफ अपने और शिवसेना के अन्य विधायकों के विद्रोह का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि न केवल राज्य के लोगों ने बल्कि देश भर के लोगों ने इस विकास पर ध्यान दिया। बता दें कि अभी भी उद्धव और शिंदे में जुबानी जंग जारी है।