आठ अगस्त तक बढ़ी संजय राउत की कस्टडी

 04 Aug 2022  333

संवाददाता/in24 न्यूज़.
शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। पात्रा चॉल जमीन घोटाला मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संजय राउत को अभी राहत नहीं मिली है। कोर्ट के आदेश पर उन्हें आठ अगस्त तक ईडी की रिमांड में रहना है। ईडी के अधिकारियों ने राउत को बीते रविवार को उनके घर से गिरफ्तार किया था। अरेस्टिंग से पहले राउत से करीब छह  घंटे की पूछताछ भी की गई थी। दरअसल, पात्रा चॉल जमीन घोटाला मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शिवसेना के सांसद संजय राउत बुरी तरह मुश्किल में फंस गए हैं। बीते रविवार को ईडी के अधिकारियों ने उनके घर की तलाशी ली और करीब छह घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया था। ईडी कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें पहले चार अगस्त तक रिमांड में भेजा गया। आज ईडी के अधिकारियों ने संजय राउत को विशेष अदालत में पेश किया और फिर रिमांड की मांग की। कोर्ट के आदेश पर राउत को आठ अगस्त तक फिर ईडी की रिमांड में भेज दिया गया है। ऐसे में साफ़ है कि ईडी द्वारा उनसे अभी पूछताछ के कई दौर बाकी हैं.