महिलाओं पर अत्याचार करने वालों को ब्याज समेत चुकाना पड़ेगा - मंगल प्रभात लोढ़ा
12 Aug 2022
360
संवाददाता/in24 न्यूज़ .
रक्षाबंधन का पर्व पूरे देश में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, इस दिन बहनों ने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनसे अपनी सुरक्षा का वचन लेती हैं.इसी कड़ी में महाराष्ट्र के वित्त मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने मुंबई के मालवणी इलाके में कई दलित महिलाओं से अपनी कलाई पर राखी बंधवाई। राखी बंधवाने के बाद मंगल प्रभात लोढ़ा ने उन्हें मिठाई का बॉक्स और साड़ी उपहार के रूप में दिया और उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी ली.मंगल प्रभात लोढ़ा का यह दूसरा ऐसा मौका है, जब वे मालवणी में रक्षाबंधन के दिन दलित बहनों के पास पहुंचे और उनसे राखी बंधवाई। सब्जी मार्केट में बनाए गए कई मकानों में मंगल प्रभात लोढ़ा पहले मंजिल पर चढ़कर पहुंचे और दलित महिलाओं से अपनी कलाई पर राखी बंधवाई।इस दौरान महिलाओं का कहा कि मंगल प्रभात लोढ़ा जब मंत्री नहीं थे, तब भी रक्षाबंधन के मौके पर उन्होंने दलित महिलाओं से राखी बंधवाई थी.अब कैबिनेट मंत्री बनने के बाद यह दूसरा ऐसा मौका है, जब वह रक्षाबंधन के मौके पर मालवणी इलाके में पहुंचे हैं.इस मौके पर मंगल प्रभात लोढ़ा ने मालवणी के इलाके में तिरंगा झंडा का वितरण किया और आजादी के अमृत महोत्सव को धूमधाम से मनाने का सभी से आग्रह किया।महिलाओं की सुरक्षा को लेकर मंगल प्रभात लोढ़ा ने कहा कि मालवणी में जिन लोगों ने महिलाओं पर अत्याचार किया है उन्हें ब्याज के साथ उसे चुकाना पड़ेगा, उसके अलावा उन्होंने कहा कि महिलाओं को जो दिक्कत यहां पर वर्तमान समय में है उस पर भी वह प्रशासन को आदेश देकर उसका निवारण करेंगे।