बिहार में नीतीश मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार

 16 Aug 2022  304
संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज  बिहार में नीतीश मंत्रिमंडल का मंगलवार को विस्तार किया गया और 31 मंत्रियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। राजभवन के राजेंद्र मंडपम में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल फागू चौहान ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के 16, जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के 11, कांग्रेस के 02, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के एक और एक निर्दलीय को मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। जदयू की तरफ से 11 मंत्रियों ने शपथ ली, जिनमें प्रमुख हैं विजय कुमार चौधरी, बिजेंद्र यादव, श्रवण कुमार, अशोक चौधरी, लेसी सिंह, संजय झा, मदन सहनी, शीला कुमारी, सुनील कुमार,मोहम्मद जमा खान, जयंत राज। वहीं राजद की तरफ से 16 मंत्रियों ने शपथ ली। तेज प्रताप यादव, आलोक मेहता, सुरेंद्र प्रसाद यादव, रामानंद यादव, कुमार सर्वजीत, ललित यादव, समीर कुमार, चंद्रशेखर, जितेंद्र कुमार राय, अनीता देवी, सुधाकर सिंह, इसराइल मंसूरी, सुरेंद्र राम, कार्तिकेय सिंह, शहनवाज आलम, शमीम अहमद  जैसे नाम शामिल हैं। कांग्रेस की तरफ से आफाक आलम और मुरारी गौतम ने शपथ ली है तो  हम पार्टी से संतोष कुमार ने शपथ ली है।  जबकि निर्दलीय सुमित कुमार सिंह ने भी शपथ ली है। बता दें कि दस अगस्त को महागठबंधन की सरकार बनने के बाद जदयू नेता नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री और राजद के तेजस्वी प्रसाद यादव ने मंत्री के तौर पर शपथ ली थी। शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मंत्रियों के बीच विभागों के बंटवारे के बाद आज ही शाम साढ़े चार बजे मंत्रिमंडल की बैठक भी होगी। बता दें कि बीजेपी से गठबंधन तोड़ने के बाद नीतीश कुमार ने सरकार बनाई है।