गैर कानूनी तरीके से सामूहिक नमाज पढ़ने पर 26 के खिलाफ मुकदमा दर्ज - गरमाई सियासत

 29 Aug 2022  524
 
संजय मिश्रा, संवाददाता/in 24 न्यूज़
 
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में सामूहिक नमाज पढ़ने पर 26 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया, जिसके बाद देश की सियासत पूरी तरह से गरमा गई है. ए आई एम आई एम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इस पूरे मामले को लेकर आपत्ति जताई और कहा कि यह अन्याय है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि नमाज कहीं भी अदा की जा सकती है. जो जानकारी in24न्यूज़ के पास आई है उसके मुताबिक मुरादाबाद के कांठ छाजालेट क्षेत्र में स्थित दुल्हेपुर गांव में दो पक्षों के बीच हुए समझौते को तोड़कर सामूहिक रुप से नमाज पढ़ी गई. इस घटना के बाद गांव में विवाद हो गया, जिसको लेकर शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज कराई. जिसके बाद मामला तूल पकड़ता देख पुलिस ने 16 लोगों के खिलाफ नामजद और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. वहीं इस मामले में अब राजनीतिक हलकों से प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है. एम आई एम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि घर में नमाज पढ़ने से किसी को आपत्ति क्यों है यह सरासर अन्याय है. वही मुस्लिम पक्ष के लोगों का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो 3 जून का है. इस गांव में साल 1980 से सामूहिक रूप से घर में नमाज पढ़ने का चलन है लेकिन अब 3 जून 2022 से नमाज पर एतराज होने के बाद से हम सामूहिक नमाज नहीं पढ़ रहे हैं.
              इस मामले में एसपी देहात संदीप कुमार मीणा का कहना है कि मामले का संज्ञान लेकर तत्काल कार्रवाई की गई है. माहौल खराब करने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है. आगे की जांच की जा रही है.