14 दिन और बढ़ाई गई संजय राउत की हिरासत

 05 Sep 2022  349

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। मुंबई की एक अदालत के आदेश के मुताबिक  राउत को 14 और दिनों की न्यायिक हिरासत में रखा जाएगा। पात्रा चाल मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनके खिलाफ दर्ज आरोपों के संबंध में राउत की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है। मुंबई की पात्रा चॉल के पुनर्विकास में कथित अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन मामले में यहां की एक विशेष अदालत ने सोमवार को शिवसेना सांसद संजय राउत की न्यायिक हिरासत 14 दिन और बढ़ा दी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को पात्रा चाल मामले में संजय राउत सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिले थे, जो महाराष्ट्र में शिवसेना के नेतृत्व वाले एमवीए गठबंधन के विद्रोही नेता एकनाथ शिंदे के कारण टूटने के ठीक बाद फिर से सामने आया। बता दें कि  60 वर्षीय राउत को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक अगस्त को धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत उपनगरीय गोरेगांव में पात्रा चॉल के पुनर्विकास में कथित वित्तीय अनियमितताओं के संबंध में गिरफ्तार किया था।