भारत जोड़ो यात्रा की हौसलाअफ़ज़ाई कर रही हैं सोनिया गांधी

 14 Sep 2022  409

संवाददाता/in24 न्यूज़.
भारत जोड़ो यात्रा (Bharat jodo Yatra ) में कांग्रेस (Cobgress) लगातार जनसंपर्क अभियान चला रही है. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा एक तरफ कन्याकुमारी से कश्मीर की तरफ आगे बढ़ रही है तो वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य कारणों से यात्रा में शामिल न हो पाईं सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) यात्रा की हौसला अफजाई (encouraging) कर रही हैं. कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अब एक लेख लिखकर देश के लोगों को संबोधित किया है. उन्होंने पिछले 75 साल में आजादी के बाद हुए कई बदलावों का जिक्र किया है. सोनिया ने लोकतंत्र को स्थापित करने के लिए किए गए प्रयासों के बारे में भी बात की है. सोनिया गांधी ने अपने पत्र में लिखा है कि तमाम कठिनाइयों के बाद भी 75 साल पहले भारत के संस्थापकों ने देश को स्थापित किया. उन्होंने हमारे देश को उदार और लोकतांत्रिक बनाने की दिशा में कदम बढ़ाए. तब से लेकर अब तक देश कई मौसमों को देख चुका है. राष्ट्र की मजबूत नींव शुरुआती वर्षों में ही रख ली गई थी. तब यह भी सुनिश्चित किया गया कि सभी बाधाओं को पार करते हुए ये देश दुनिया के अग्रणी राष्ट्र के रूप में विकसित हो. गरीबी, धर्म-जाति और जनजातीय अंतर होने के कारण बहुत से लोगों ने भविष्यवाणी की थी, एक देश के तौर पर भारत विफल हो जाएगा. इस बीच देश को एक हिंसक विभाजन भी झेलना पड़ा. इसके बाद भी भारत संघीय, प्रगतिशील राजनीति वाला देश बनने में कामयाब रहा. बता दें कि बीजेपी लगातार कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की आलोचना करती रही है.