यूपी में मुख्यमंत्री योगी ने किया नमो प्रदर्शनी का उद्घाटन
17 Sep 2022
410
संवाददाता/in24 न्यूज़.
पीएम नरेंद्र मोदी का आज 72वां जन्मदिन मनाया जा रहा है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहानी भारत मां के सच्चे सपूत नामक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक भी मौजूद थे। इससे पहले लखनऊ में 'सेवा पखवाड़ा' की शुरुआत करते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने रक्तदान किया। लखनऊ के सिविल अस्पताल पहुंचे थे जहां पर उन्होंने रक्तदान करते हुए कहा कि सभी लोगों को ब्लड डोनेट करना चाहिए। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। गरीब और वंचितों के लिए काम हो रहे हैं। इस अवसर पर सीएम योगी से लेकर राज्य सरकार के सभी मंत्री, सांसद और विधायक अलग-अलग सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसमें रक्तदान, मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर से लेकर खादी उत्पादों की खरीद शामिल है। इन पखवाड़े के आयोजन में सीएम योगी लखनऊ में नमो प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह गोरखपुर और आजमगढ़ में रक्तदान शिविर में शामिल होंगे और साथ ही साथ नमो प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को यूपी में भाजपा सेवा पखवाड़ा तौर पर मना रही है।