सीबीआई अफसरों को धमकाने वाले तेजस्वी यादव की जमानत निरस्त करने की मांग

 18 Sep 2022  336

संवाददाता/in24 न्यूज़.
नीतीश सरकार में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बहुचर्चित आईआरसीटी घोटाले को लेकर सीबीआई ने इससे जुड़े अफसरों को धमकाने के मामले में यादव की जमानत निरस्त करने की मांग करते हुए दिल्ली की एक विशेष अदालत में अर्जी दायर कर दी। विशेष कोर्ट की जज गीतांजलि गोयल ने सीबीआई (CBI) की अर्जी पर तेजस्वी यादव को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। सीबीआई ने कहा है कि तेजस्वी यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीबीआई अफसरों को धमकाया, इसलिए उनकी जमानत निरस्त की जाए। इसी के साथ आपको बता दें कि आईआरसीटीसी घोटाला लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री रहने के दौरान का है। सीबीआई मामले की जांच कर रही है। घोटाले के मामले लालू यादव के परिवार के कई सदस्य आरोपी हैं। उनमें तेजस्वी यादव भी शामिल हैं। यदि विशेष कोर्ट ने जमानत निरस्त की तो उनकी बिहार के उपमुख्यमंत्री पद की कुर्सी खतरे में पड़ सकती है। बता दें कि सत्ता के लिए तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार से गठबंधन किया था।