आज अपनी पार्टी का विलय कर बीजेपी में शामिल होंगे अमरिंदर सिंह
19 Sep 2022
347
संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज शाम को पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस (पीएलसी) के प्रमुख अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होंगे। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में उनकी पार्टी का विलय बीजेपी में होगा। इससे पहले कैप्टन ने जेपी नड्डा से मुलाकात भी की है। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस के कद्दावर नेता थे। पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू के साथ राजनीतिक विवाद के बाद कैप्टन अमरिंदर ने अचानक इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद उन्होंने अपनी पार्टी का गठन किया था। पीएलसी ने भाजपा और सुखदेव सिंह ढींढसा की अगुवाई वाले शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ गठबंधन कर विधानसभा चुनाव लड़ा था। हालांकि, उनका एक भी उम्मीदवार जीत हासिल नहीं कर पाया था और खुद सिंह को भी अपने गढ़ पटियाला शहरी सीट पर शिकस्त मिली थी। पीएलसी के प्रवक्ता प्रीतपाल सिंह बलियावाल ने पहले बताया था कि सिंह सोमवार को दिल्ली में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पार्टी में शामिल होंगे। बता दें कि अलग-अलग दलों से नेताओं का बीजेपी में आना जारी है।