महाराष्ट्र की पंचायत चुनाव में एकनाथ शिंदे ने दी उद्धव ठाकरे को पटखनी
20 Sep 2022
478
संवाददाता/in24 न्यूज़.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने एकबार फिर उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को बड़ा झटका दिया है। महाराष्ट्र की 608 ग्राम पंचायतों के लिए हुए चुनाव (Panchayat elections) में शिवसेना को महज 20 सीटों पर ही जीत हासिल हुई है, जबकि एकनाथ शिंदे गुट को 28 जगहों पर विजय मिली है। इस तरह एकनाथ शिंदे गुट ने उद्धव ठाकरे की लीडरशिप वाली शिवसेना को जमीन दिखा दी है। यही नहीं इस चुनाव में सबसे बड़ी विजेता बनकर भाजपा उभरी है, जिसने 125 सीटों पर जीत हासिल की है। इसके अलावा शरद पवार की पार्टी एनसीपी को भी बड़ी जीत हासिल हुई और उसके खाते में 188 सीटें आई हैं। कांग्रेस को 53 सीटें मिली हैं। हालांकि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले का दावा है कि भाजपा को 259 ग्राम पंचायतों में जीत मिली है। वहीं शिंदे कैंप के खाते में 40 सीटें जीतने का दावा किया है। ग्राम पंचायतों के चुनाव पार्टी के सिंबल पर नहीं होते हैं, लेकिन राजनीतिक दल अपने समर्थित उम्मीदवारों को उतारते हैं ताकि ग्रामीण इलाकों तक में अपना प्रभाव बना सकें। पंचायत चुनावों का यूं तो विधानसभा या फिर लोकसभा इलेक्शन से कोई सीधा ताल्लुक नहीं होता है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में माहौल को बताने के लिए इनकी अहमियत मानी जाती है। बता दें कि शिंदे गुट द्वारा लगातार उद्धव गुट को झटका देने का क्रम जारी है।