केजरीवाल के कार्यक्रम में लगे मोदी-मोदी के नारे
20 Sep 2022
520
संवाददाता/in24 न्यूज़.
दिल्ली और पंजाब में सत्ता पाने के बाद आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की नज़र अब गुजरात पर टिक गई है। गुजरात में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आज फिर वडोदरा पहुंचे। हालांकि, एयरपोर्ट पर उनके सामने कुछ लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए। जवाब में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल-केजरीवाल के नारे भी लगाए। इस दौरान दिल्ली के सीएम बेहद सहज दिखे और मुस्कुराते हुए आगे बढ़ गए। वडोदरा में एक टाउन हॉल' कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंचे केजरीवाल के सामने एयरपोर्ट पर अचानक मोदी-मोदी के नारे लगने लगे। केजरीवाल जैसे ही एयरपोर्ट के एग्जिट गेट पर पहुंचे पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत शुरू किया। इसी दौरान वहां खड़े भाजपा समर्थक मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे। हालांकि, दिल्ली के सीएम बेहद सहज दिखे और हाथ जोड़कर मुस्कुराते हुए वह बाहर निकल आए। भाजपा शासित गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के गृह राज्य में भाजपा की लगातार 27 साल से सरकार है। केजरीवाल ने हाल के दिनों में मुफ्त बिजली, रोजगार और महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए की मासिक मदद जैसे कई वादे किए हैं। देखना होगा कि केजरीवाल के चुनावी वादों का गुजरात के मतदाताओं पर कितना असर पड़ता है!